निजामुद्दीन थाने के 25 फीसदी स्टाफ को घर भेजा, 10 दिन करेंगे आराम
निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज देश में कोरोना फैलाने का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। इस मरकज के पास ही निजामुद्दीन थाना है। इसमें तैनात पुलिसकर्मियों ने मरकज से जमातियों को निकालने का काम किया था। इसे देखते हुए निजामु्द्दीन थाने के 25 फीसदी स्टाफ को आराम करने के लिए घर भेज दिया गया है। अब तक किस…