फोर्टी पदाधिकारियों ने बजट पर की चर्चा, वन स्टॉप शॉप प्रणाली लागू करने का किया स्वागत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा में पेश किए गए बजट पर फोर्टी के ऑफिस में चर्चा हुई। फोर्टी प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल, फोर्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, जगदीश सोमाणी, एराटिया के अध्यक्ष बनेचन्द, अतरिक्त महामंत्री गिरधारी खंडेलवाल सहित सभी उद्यमी व्यापारियों ने बजट पर प्रतिक्रिया दी है।


बजट में उद्योगों के लिए सभी अनुमति या एक ही जगह से देने के लिए 2011 में सिंगल विंडो एक्ट शुरू किया था, अब वन स्टॉप शॉप प्रणाली लागू करने का फैसला किया गया है, जिसका व्यापार जगत ने स्वागत किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक निवेश बोर्ड का गठन किया जाएगा।


बजट में राज्य में एमएसएमई की आसानी से स्थापना करने के लिए नया क्लस्टर लेकर आए। एमएसएमई के नए सिस्टम में 3339 उद्यमियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। अंतरराष्ट्रीय निर्यात एक्सपो आयोजित किया जाएगा। सीतापुरा में 25000 वर्ग फीट में फैसिलिटी निर्मित किया जाना प्रस्तावित है। रीको की तरफ से आयोजित इस एक्सपो में 3 करोड़ रुपए का खर्चा हुआ है। गंगापुर में औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना की संभावना तलाशी जाएगी। 


क्रेडाई के चैयरमैन गोपाल गुप्ता का कहना है कि यह बजट पूर्णतः शिक्षा स्वास्थ्य और कृषि के विकास को समर्पित है। कृषि के बाद सर्वाधिक रोजगार देने वाले रियल एस्टेट को यदि प्रोत्साहन दिया जाता तो रोजगार की समस्या के समाधान के साथ निकायों की आय में भी बढ़ोतरी होगी और डीएलसी दरों में वृद्धि नहीं करने का निर्णय भी स्वागत योग्य है।




यह भी पढ़ें: